आइये जानते है पीपीएफ अकाउन्ट के बारे मे पीपीएफ का फुल फार्म पब्लिक प्रोविडेड फंड Public Provided Fund है । यह एक निवेश का बहुत अच्छा ऑप्शन है, इस एकाउन्ट की खास बाद यह है कि यह अकाउन्ट धारक के भविष्य को भी सेव करता है, यानी यह एकाउन्ट लगभग् 15 साल की लॉक-इन अवधि होती है आर्थात् 15 साल तक पैसे नही निकल सकेंगे ।