हम में से बहुत से लोगों के मन में एक सवाल आता होगा, कि जब कोई व्यक्ति कारावास में लंबे समय के लिए जाता है, तो वहां क्या काम भी कराया जाता है ? क्या मजदूरी मिलती है ?
सत्यता में किसी व्यक्ति को कारागार में लंबे समय के लिए दंडित किया जाता है, तब व्यक्ति के अपराध के ही अनुसार न्यायालय में उपरोक्त दण्ड के प्रकारों में से दंडित किया जाएगा, उसके उपरान्त अगर व्यक्ति को सादा कारावास दिया गया है, तो भी व्यक्ति अपनी इच्छानुसार कार्य करके पैसा कमा सकता है और दण्ड पूर्ण हो जाने पर उसे, उसकी मजदूरी मिलेगी । कठोर कारावास से दंडित व्यक्ति न्यायालय से प्राप्त कार्य के अनुसार ही कार्य कर सकेगा, कारागार में अभिरक्षा के दौरान, उनके व्दारा किए गए कार्यों के लिए मजदूरी के लिए हकदार होगा । साथ ही सजा पूर्ण होने पर ही वह अपनी मजदूरी पाने का अधिकारी भी होगा ।